अगर आप चाहते है के आप की स्किन बिल्कुल साफ शफाफ और चमकदार और बे दाग हो जाए, यानी जिसे हम कहते है कोरियन ग्लास स्किन जो आज कल ट्रेंड में है,तो हमे कोई बहुत ज्यादा महंगे प्रॉडक्ट्स की जरूरत नहीं है,और न ही कोई महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत है, हा लेकिन आप को स्किन केयर तो करनी ही पड़ेगी,लेकिन अपने घर में और अपने किचन में मौजूद चीजों से ही,जो बहुत आसानी से हमे मिल जाते है।
और इस के।साथ ही हमे हेल्थी लाइफस्टाइल अपनाने की भी जरूरत है।जो एक हेल्थी और ब्यूटीफुल स्किन के लीये सब से ज्यादा जरूरी है।ग्लास स्किन का मतलब है बे दाग और खूबसूरत चमकदार स्किन ।ऐसी स्किन पाने के लिए हमे कुछ स्टेप्स फॉलो करने है।
Step No.1
Oil Cleansing :-
अगर आप मार्केट से Oil cleanser खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है।
BiotiQue Almond oil Cleansing ऑयल,Coxir Hyaluronic Cleansing oil, और ओलिविया Cleansing oil, ये कुछ बेस्ट क्लींजिंग ऑयल है ।
।या फिर हम घर पर ही क्लींजिंग ऑयल तयार कर सकते है।इसके लिए हमे चाहिए
कैस्टर ऑयल यानी एरंडी का तेल 1/4 टी स्पून,और 1/4 टी स्पून ऑलिव ऑयल या जैतून का तेल, बस ये दो चीज ले कर अच्छे से मिक्स कर ले या डबल बॉयल कर के हल्का गुनगुना भी कर सकते है।
अब इस क्लींजिंग ऑयल से अपने चेहरे पर अच्छी तरह मसाज करे और हल्के हाथों से दो मिनट तक मसाज करने के बाद एक टॉवेल या कॉटन क्लॉथ को गरम पानी में भिगो कर निचोड़ ले और अपने चेहरे पर रखे।फिर हल्के हाथों से पांच ले और किसी अच्छे फेस वॉश से चेहरा धोले।अब आपका चेहरा बिल्कुल साफ हो जाएगा और पोर्स अच्छी तरह से साफ हो जायेगे ।
Step No. 2 : -Face pack :-
Oil ऑयल क्लींजिंग करने के बाद एक अच्छा फेस पैक लगाने के लिए एक बाउल में
1/2 Table spoon मुल्तानी मिट्टी
1Table spoon चंदन पाउडर
1 Table spoon Mulethi पाउडर
और एक चमच गुलाब जल ले कर अच्छी तरह मिक्स करले और इस पैक को चेहरे पर लगा कर पंद्रा से बीस मिनट के बाद धोले इस के बाद अपनी स्किन टाइप के हिसाब से एक अच्छा सा टोनर और मॉश्चराइजर लगाए। क्लींजिंग करने से हमारे चेहरे के पोर्स खुल जाते है,इसलिए टोनर लगाना बहुत जरूरी है ,या फिर पोर्स को वापस बंद करने के लिए बर्फ का टुकड़ा कपड़े में लपेट कर अपने फेस पर घुमाए ,बर्फ को कभी डायरेक्ट अपनी स्किन पर नहीं लगाना चाहिए।इस के बाद कोई अच्छा मॉश्चराइजर लगाए। और सीम वगैरा भी अप्लाई कर सकते है।
कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए उन लोगो की तरह कोरियन स्किन केयर करना जरूरी है ।अगर सही तरीके से स्किन की देखभाल की जाए और अपने लिए वक्त निकाल कर डेली स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया जाए।तो स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाया जा सकता है।