सर्दी के मौसम में स्किन की देखभाल कैसे करे।
Winter skin care tips, इस पोस्ट में आज हम जाने है कुछ बेस्ट फेस क्लींजर फेस वॉश और बेस्ट फेस वॉश के बारे में।ठंडी का मौसम किसे पसंद नही है । सब इसे पसंद करते है। सर्दियों का अपना ही एक अलग मजा होता है लेकिन इस मोसम में स्किन की जो हालत होती है वो बहुत चिंता जनक है।अगर सर्दियों के मौसम स्किन की अच्छे से देखभाल न की जाए और विंटर स्किन केयर टिप्स को फॉलो ना किया जाए तो ये बेजान और रूखी होने लगती है।इसके लिए जरूरी है। के हम अपनी स्किन का अच्छे से खयाल रखे।इस के लिए हमे ऐसी बेस्ट प्रॉडक्ट्स का चुनाओ करना होगा जो हमारी स्किन पर कोई भी बुरा असर डाले बगैर स्किन को हेल्थी बनाए रखे ।
बेस्ट क्लींजर, Best Cleanser for winter season,
विंटर्स में स्किन ड्राई हो जाती है इस लिए हमे जेंटल और माइल्ड। क्लींजर यूज करना चाहिए जिस में बहुत ज़्यादा टॉक्सिक केमिकल्स न हो और जो हमारी स्किन को अच्छे से बिना ड्राई किए साफ करे और साथ में मॉइश्चराइज भी करे इसलिए हम आप को कुछ बेस्ट फेस वॉश के बारे में बात रहे है।
(1)Cetaphil Gentle Skin Cleanser ,
ये क्लींजर ड्राई नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट है। स्किन को हाइड्रेट करता है। और आसानी से मिल भी जाता है आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
(2) mamaearth Tea Tree Natural Facewash For Acne & Pimple Wash,
Mamaearth Tea Tree Face wash नॉर्मल और ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है और साथ ही साथ ये पिंपल्स और एक्ने के लिए भी बहुत अच्छा है क्योंकि इस में टी ट्री ऑयल और नीम है।
(3) wow skin Aloevera with Hyaluronic acid & Pro Vitamin B5 Peel of gel mask ,
Wow skin science Aloe vera peel off जेल मास्क स्किन की सारी गंदगी धूल मिट्टी को साफ करने के साथ साथ स्किन की नेचुरल मोइस्चर और ऑयल बैलेंस को भी बरकरार रखता है ।इस को हमेशा use करने पर व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स की परेशानी भी ख़त्म हो जाती है। इसलिए ये एक बेस्ट क्लींजर है।
(4) mCaffeine Naked Detox Green Tea Face Wash ,
mcaffeine vitamin C face wash
ग्रीन टी और ह्याल्यूरोनिक एसिड, की खूबियों के साथ के साथ ऑयली स्किन नॉर्मल स्किन और ड्राई स्किन वाली के लिए सूटेबल है और नेचुरल डिटॉक्सिफाइंग रिच इन एंटी ऑक्सीडेंट है।
विंटर्स के लिए बेस्ट मॉश्चराइजर,सर्दि के मौसम में सही मॉश्चराइजर का चुनाव है जरूरी ,नही तो त्वचा होजाएगी बेजान और रूखी सूखी,
।मॉश्चराइजर से आपकी स्किन हमेशा हेल्थी और हाइड्रेटेड रहती है। और स्किन पर एजिंग साइन्स और झुर्रियां नहीं पड़ती इसलिए अपने डेली स्किन केयर रूटीन में इसे जरूर शामिल करना चाहिए। आइए देखते है कुछ बेस्ट मॉश्चराइजरस।
(1) Biotique Bio Morning Necter Flawless skin lotion,
ये लोशन आपकी स्किन को सुपर hydration देगा और flawless देगा आप इसे मेक अप से पहले भी यूज कर सकते। इस में hony seaweed और wheatgerm है।
(2) Cetaphil Moisturizing Cream ,
24 घंटे हाइड्रेशन देने वाला यह मॉश्चराइजर ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है। इस में विटामिन ई और आलमंड ऑयल यानी बादाम का तेल है।
खास तौर से ड्राई स्किन वाली के लिए ये एक बेहतरीन moisturizer है।जो स्किन को बदलते मौसम से होने वाली परेशानियों से बचाता है।और स्किन को dryness, irritation Roughness से बचाता है ।इसलिए ये Dry स्किन के लिए बेस्ट है।
(3) Dot &Key Vitamin C+E sorbet super Bright Moisturizer For face,
ये मॉश्चराइजर स्किन को सुपर सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के साथ साथ स्किन टोन में भी सुधार करता है। और स्किन से फाइन लाइन ,झुर्रियां और काले दाग धब्बों को हटाने में भी मदद करता है
इस में विटामिन C विटामिन E और shea बटर होता है ,ये नॉर्मल ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वालो के लिए बहुत बेस्ट मॉश्चराइजर है ।
(4) The Face Shop Rice & Ceramide Best Face moisturizer ,
चावल के अर्क ,चावल के तेल ,और सेरामाइड से तयार किया गया ये मॉश्चराइजर विंटर सीजन में स्किन को पूरा दिन फ्रेश रखता है। ये लाइट फेस मॉश्चराइजर 12 घंटे तक स्किन को हाइड्रेट रखता है। इस से आप को कोरियन स्किन बेनिफिट्स मिलते है और ये सभी तरह के स्किन टाइप के लिए बेस्ट है ।